मैगी खाते-खाते बोर हो गए हैं, तो आपको मैगी में देसी ट्विस्ट लाना चाहिए

 मैगी खाते-खाते बोर हो गए हैं, तो आपको मैगी में देसी ट्विस्ट लाना चाहिए

मैगी खाते-खाते बोर हो गए हैं, तो आपको मैगी में देसी ट्विस्ट लाना चाहिए। आज हम आपको मैगी बनाने का ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसे पढ़कर शायद आपको हंसी आए! लेकिन यकीन मानें अगर एक बार आप मैगी बनाने के इस तरीके को फॉलो करेंगे, तो बार-बार बनाएंगे। जानते हैं आलू-गोभी मैगी की रेसिपी- 


सामग्री : 

Paneer Taka Tak MAGGI Noodles, How to Make Tasty Paneer Taka Tak MAGGI


1 पैकेट मैगी 
1 कप फूलगोभी कटे हुए 
1कप आलू कटे हुए

Sauce Maggi Noodles ~ Ramen Noodles with Chinese Sauce Chinese


1 टीस्पून गरम मसाला 
1/4 टीस्पून चाट मसाला 
1 टीस्पून राई 


1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर 
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
एक चुटकी हींग
1 मैगी मसाला पैकेट 
नमक स्वादानुसार 
तेल जरूरत के अनुसार  

विधि : 

Masala Paneer Maggi Recipe | Stir Fried Paneer Maggi


सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें।
इसमें हींग और राई डालकर तड़काएं।

Nestlé hit by new Maggi noodle setback in India


फिर आलू, गोभी, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालकर मिक्स कर सब्जी को पकाएं।
जब सब्जी अच्छी तरह से पक जाए तब मैगी, मैगी मसाला और 1 कप पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं। 
तय समय के बाद इसमें गरम मसाला मिलाकर गैस बंद कर दें। 
तैयार है आलू गोभी वाली मैगी। गरमागरम सर्व करें।
 

संबंधित खबर -