भाजपा ने तृणमूल के दो मंत्रियों द्वारा आचार संहिता तोड़े जाने को लेकर चुनाव आयोग पहुंची

 भाजपा ने तृणमूल के दो मंत्रियों द्वारा आचार संहिता तोड़े जाने को लेकर चुनाव आयोग पहुंची


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्ष आचार संहिता भंग करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों पर भाजपा ने लगाया है। चुनाव आयोग का दो विषयों पर भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने ध्यान आकृष्ट कराया है। प्रदेष भाजपा द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने राजनीतिक सभा आचार संहिता लागू होने के बाद एक मस्जिद परिसर में की थी। जो आचार संहिता का उल्लंघन को दर्षाता है।


इसके साथ ही पिछड़े दिनों 27 फरवरी को अरूप राय के नेतृत्व में हावड़ा के अंतर्गत लोगों को रामकृष्णपुर सहकारिता बैक को खोलवाकर पैसे दिए। इसके अतिरिक्त पैसे अन्य संगठनों को दिए जा रहे है। इसी सिलेसिले में चुनाव आयोग का ध्यान श्री दासगुप्ता ने खींचा है। भाजपा प्रदेष प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि हत्या के मामले में कैद अनीसुर रहमान व्यक्ति को सरकार ने चुनावी इस्तेमाल करने के लिए पांसकुड़ा में छोड़ दिया। यह एक दिन पहले आचार संहिता लागू से पहले किया गया था।


प्रदेष सरकार क्लबों को बैक डेट के अन्तर्गत पैसे दिलवा रही है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ाने की कोषिष हो रही है। भट्टाचार्य के मुताबिक तृणमूल उकसावे के कारण ऐसा किया गया। विभाजनकारी तत्व बंगाल को फिर से बांटने की साजिष रच रहे है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -