मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ एलएसजेपी अस्पताल में कोरोना टीका लगवाया

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ एलएसजेपी अस्पताल में कोरोना टीका लगवाया
Arvind Kejriwal launches video-call facility for Covid-19 patients at  Delhi's LNJP hospital | Delhi News - Times of India

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गुरूवार को अपने माता-पिता के साथ कोरोना टीका की पहली खुराक एलएसजेपी अस्पताल में ली। कोरोना टीका कोविषिल्ड की पहली खुराक सीएम अरविंद केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल एवं माता गीता देवी को दी गयी। इसके उपरांत कोरोना टीका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगाया गया।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि आज मेरे मैने व माता-पिता ने कोरोना टीका लगवाया है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूँ कि कोरोना टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा संख्या में करवाएं, कोरोना टीका के बारे में कोई संदेह नही होना चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि सरकार आवष्यकता महसूस होने पर और अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलेगी।

Arvind Kejriwal: Ex-gratia of Rs 1 crore to family of LNJP doctor who died  fighting Covid-19: Delhi CM Arvind Kejriwal, Health News, ET HealthWorld


देष में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से आरंभ हुआ है। इस चरण में आयुवर्ग 60 वर्ष से अधिक के लोगों को एवं 45 से 59 आयुवर्ग जो विभिन्न रोगों से ग्रसित है उन्हें 192 दिल्ली के अस्पतालों मेें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -