BSSC Exam: 1000 परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट रद्द, विभाग ने बताया यह कारण

बिहार कर्मचारी चयन आयोग(BSSC) के सचिव ओम प्रकाश पाल ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014, की मुख्य परीक्षा में शामिल लगभग 1000 परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट रद्द किए जाने के कारणों की जानकारी देते हुए नोटिस जारी किया है दी है.

नोटिस आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bih.nic.in कर जारी की गई है. नोटिस में ओएमआर रद्द होने के कारण और जिन उम्मीदवारों ओएमआर रद्द किए गए हैं उनकी पूरी लिस्ट दी गई है.
बताए गए हैं यह कारण
नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि परीक्षा में क्वेश्चन पेपर और ओएमआर सीट में अंकित निर्देशों का पालन नहीं रहने के कारण मुख्य परीक्षा में उपस्थित कुछ अभ्यर्थियों के ओएमआर आंसर शीट को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा, कुछ परीक्षार्थी हिन्दी एवं सामान्य ज्ञान सब्जेक्ट में कट ऑफ मार्क्स पाने में असमर्थ रहे.आयोग ने ऐसे सभी परीक्षार्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है.
25 फरवरी को हुए थे रिजल्ट जारी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2021 को जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (BSSC Inter Level Result) देख सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
कुल 52,784 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है. उम्मीदवार कृपया ध्यान दें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए वेबसाइट पर लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. इसके अलावा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड होगा.
