बिहार के महात्मा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार कार्य देश का सर्वश्रेष्ठ निर्माण, विश्वकर्मा पुरस्कार मिला

 बिहार के महात्मा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार कार्य देश का सर्वश्रेष्ठ निर्माण,  विश्वकर्मा पुरस्कार मिला

बिहार के महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य को देश का सर्वश्रेष्ठ निर्माण कार्य माना गया है। साथ ही, इस परियोजना को विश्वकर्मा पुरस्कार दिया गया है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार की निर्माण श्रेणी में महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य को निर्माण परियोजना में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है।

देश के सभी निर्माण परियोजना में इसे बेहतर बताते हुए विश्वकर्मा पुरस्कार दिया गया है। चूंकि महात्मा गांधी सेतु देश में पहली परियोजना थी जिसका फाउंडेशन व पिलर का उपयोग कर नया पुल का निर्माण किया गया। स्ट्रक्चर व सब-स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर नए संरचना का निर्माण होने को अनूठा बताते हुए गांधी सेतु परियोजना को बेहतर माना गया। गांधी सेतु का निर्माण करने वाली एजेंसी एफकांस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है। गौरतलब है कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन से अभी परिचालन चालू है जबकि पूर्वी लेन के स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम जारी है।

संबंधित खबर -