दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को पटना-इस्लामपुर और पटना-राजगीर रेलखंड पर परिचालन की अनुमति दी

 दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को पटना-इस्लामपुर और पटना-राजगीर रेलखंड पर परिचालन की अनुमति दी

दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को दानापुर रेलखंड के पटना-इस्लामपुर और पटना-राजगीर रेलखंड पर परिचालन के लिए अनुमति दे दी गयी है। इस क्षेत्र के लोगों में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन की सूचना मिलने से खुशी है। जानकारी के मुताबिक कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी ट्रेन को विशेष ट्रेन नंम्बर 03271 और 03272 बनाकर परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है। पटना जंक्शन से शाम में यह ट्रेन 20ः15 बजे से खुलेगी और इस्लामपुर रात 23ः05 बजे तक पहुंचेगी। पुनः सुबह 6ः30 बजे दूसरे दिन पैसेंजर ट्रेन खुलकर पटना जंक्शन पहुंचेगी।


दूसरी ओर 17ः20 बजे इएमयू ट्रेन नंबर 03224 फतुहा जंक्शन से खुलकर राजीगर रात में 20ः20 बजे तक पहुंचेगी। पुनः प्रातः दूसरे दिन राजगीर से 6ः30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 9ः25 बजे फतुहा जंक्षन पहुंचेगी। इन दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन आरंभ होने से इस क्षेत्र के लोगों में खुशी है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -