खगड़िया में मिट्टी खुदाई के दौरान स्कूल की दीवार गिरी, 6 मजदूर की मौत

 खगड़िया में मिट्टी खुदाई के दौरान स्कूल की दीवार गिरी, 6 मजदूर की मौत


बिहार के खगड़िया जिले के अंतर्गत गत् सोमवार की शाम में महेशखूंट थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी गिर गयी। इस हादसे में छह मजदूरों की दबकर मौत हो गयी। इस हादसे में तीन और मजदूरों को मलबे में दबे होने की आशंका है। स्कूल में यह घटना नाला के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान हुआ। इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने तत्काल चार-चार लाख रूपये मुआवजा मृतकों के परिजनों देने का निर्देश दिया।


मृतको में चैधा गांव के निवासी प्रमोद पासवान (40 वर्ष), पूर्वी ठाठा पंचायत के ज्ञानदेव पासवान (25 वर्ष), हरदयाल नगर वार्ड सात निवासी शिव शंकर सिंह (30 वर्ष), चैथा गांव निवासी ललित कुमार शर्मा (25 वर्ष), छैला तांती (25 वर्ष), चैथा दुर्गा स्थान निवासी झुलन तांती (22 वर्ष) शामिल है।


स्थानीय लागों ने बताया कि 14वीं वित्त योजना के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल में नाला खुदाई जेसीबी मशीन द्वारा की जा रही थी। इस दरम्यान् नल जल योजना का पाइप कट जाने की वजह से खुदाई हो रही मिट्टी गिली हो गया और स्कूल की चारदीवारी गिर गयी। स्कूल की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे छह मजूदर मलबे में दब गए जिससे मौत हो गयी। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी डीएम, एसपी, गोगरी एसडीओ, गोगरी एसडीपीओ, खगड़िया एसडीपीओ, गोगरी के अपर एसडीओ, गोगरी इंस्पेक्टर अक्षय लाल, पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -