करेंट अफेयर्स 2021 प्रश्नोत्तर

 करेंट अफेयर्स 2021 प्रश्नोत्तर

1. किस भारतीय पहलवान ने माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीत लिया है एवं अपने भर वर्ग में वे विश्व के नम्बर 1 रैंकिंग पहलवान बन गए हैं?

उत्तर : बजरंग पुनिया। 

Bajrang Punia bags gold in Matteo Pellicon World ranking series

२. किस साउथ सुपरस्टार ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड एवं 2 सिल्वर मेडल जीत लिए हैं?

उत्तर : अजीत कुमार। 

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत और बांग्लादेश के बीच बने किस सेतु का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर : मैत्री सेतु। 

4. रैपिड प्रारूप में गत विश्व शतरंज चैंपियन कोनारू हंपी को महज 15 साल की उम्र में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

उत्तर : वर्ष की श्रेष्ठ बीसीसी भारतीय महिला खिलाड़ी। 

5. प्रसिद्ध कन्नड़ कवि का ८४ वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : एनएस लक्ष्मीनारायण भट्ट। 

कन्नड़ साहित्य के मशहूर कवि एनएस लक्ष्मीनारायण का 84 साल की उम्र में निधन  |Kannada poet ns Lakshminarayana Bhatta passes away | TV9 Bharatvarsh

6. जेईई मेन परीक्षा में देश के कितने छात्रों ने 100% अंक हासिल किये हैं?

उत्तर : छह छात्र (रनजिम प्रबल दास, अंनत कृष्णा किडंबी, सिद्धांत मुखर्जी, गुरमित सिंह, प्रवर कटारिया, साकेत झा)। 

7. ग्रामीण भारत की 1 मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने किस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है?

उत्तर : वीमेन विल वेब। 

गूगल ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया 'वीमेन विल' वेब  प्लेटफ़ॉर्म | Current Affairs in Hindi 2020 | Adda247, करेंट अफेयर्स पढ़ें  हिंदी में

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर : 15388 (77 मौतें).

9. देश के किस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है?

उत्तर : उत्तराखंड। 

10. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में कौन से महिला खिलाड़ी 100 मैच खेलने वाली पांचवी भारतीय क्रिकेटर बन गयीं हैं?

उत्तर : हरमनप्रीत कौर। 

संबंधित खबर -