अगर आप हैं नेल आर्ट्स के शौक़ीन , तो ट्राई करें ये पांच नेल आर्ट्स
फैशन इंडस्ट्री में कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते।जैसे, पोलका डॉट प्रिंट का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता।कुछ लोग इस फैशन पोलका डॉट को बॉबी प्रिंट भी कहते हैं। आपने अगर पोलका ड्रेसेस कैरी की है, तो अब वक्त है पोलका डॉट नेल आर्ट को फॉलो करने का। आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
फ्री हैंड पोलका डॉट
आप कोई भी मैट नेल पेंट के साथ मीडियम साइज के पोलका डॉट प्रिंट बना सकती हैं।
हॉफ मून स्टाइल
आप अगर कुछ अलग करना चाहती हैं, तो आधे चंद्रमा के आकार के हाफ पोलका स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं।
जिकजेक डिजाइन
इस नेल आर्ट को बनाना बेहद ही आसान है। अगर आप इसकी परफेक्ट शेप नहीं दे पा रही हैं तो बस आपको करना इतना है कि आप पहले नाखून पर एक नेल पेंट लगाएं। और फिर उसके सूखने के बाद आप ट्रांसपेरेंट सेलो टेप लगाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं। इस तरह ट्रांसपेरेंट सेलो टेप की मदद से आप मनचाहा जिकजेक डिजाइन परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक एंड वाइट का जलवा
आप ब्लैक नेल पेंट पर वाइट कलर के पोलका डॉट भी क्रिएट कर सकती हैं।वहीं अगर आपका मन ब्लैक पोलका डॉट बनाने का है, तो आप कोई लाइट शेड पर यह प्रिंट ट्राई कर सकती हैं।
मार्बल नेल्स
नेल्स में मार्बल लुक भी बेहद बेहतरीन लगता है और आप प्लास्टिक कवर की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं। बस आप पहले बेस कलर का कोट लगाएं और अब प्लास्टिक कवर को क्रंच करें। इसके बाद दूसरे कलर का कोट लगाएं और क्रंच किए हुए प्लास्टिक कवर को बेहद हल्के हाथों से नेल पेंट के ऊपर डैब करें। अब आपके मार्बल नेल्स तैयार हैं।