अगर आप हैं नेल आर्ट्स के शौक़ीन , तो ट्राई करें ये पांच नेल आर्ट्स

 अगर आप हैं नेल आर्ट्स के शौक़ीन , तो ट्राई करें ये पांच नेल आर्ट्स

फैशन इंडस्ट्री में कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते।जैसे, पोलका डॉट प्रिंट का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता।कुछ लोग इस फैशन पोलका डॉट को बॉबी प्रिंट भी कहते हैं। आपने अगर पोलका ड्रेसेस कैरी की है, तो अब वक्त है पोलका डॉट नेल आर्ट को फॉलो करने का। आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-

स्टाइलिश नेल आर्ट से बनाएं अपने हाथ को और भी खूबसूरत - lifeberrys.com हिंदी

फ्री हैंड पोलका डॉट

Nail Polish Manicure Product PNG, Clipart, Cosmetics, Finger, Hand, Manicure,  Nail Free PNG Download


आप कोई भी मैट नेल पेंट के साथ मीडियम साइज के पोलका डॉट प्रिंट बना सकती हैं।

हॉफ मून स्टाइल

Trend Alert: Half Moon Manicure


आप अगर कुछ अलग करना चाहती हैं, तो आधे चंद्रमा के आकार के हाफ पोलका स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं।

जिकजेक डिजाइन

Easy Way to Make Zigzag Nail Design - AllDayChic


इस नेल आर्ट को बनाना बेहद ही आसान है। अगर आप इसकी परफेक्ट शेप नहीं दे पा रही हैं तो बस आपको करना इतना है कि आप पहले नाखून पर एक नेल पेंट लगाएं। और फिर उसके सूखने के बाद आप ट्रांसपेरेंट सेलो टेप लगाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं। इस तरह ट्रांसपेरेंट सेलो टेप की मदद से आप मनचाहा जिकजेक डिजाइन परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।

ब्लैक एंड वाइट का जलवा

Stunning black and white nail polish designs / nail art / nail tutorial  2020 collection - YouTube


आप ब्लैक नेल पेंट पर वाइट कलर के पोलका डॉट भी क्रिएट कर सकती हैं।वहीं अगर आपका मन ब्लैक पोलका डॉट बनाने का है, तो आप कोई लाइट शेड पर यह प्रिंट ट्राई कर सकती हैं।

मार्बल नेल्स

Grey marble nails art / Stardoro - YouTube


नेल्स में मार्बल लुक भी बेहद बेहतरीन लगता है और आप प्लास्टिक कवर की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं। बस आप पहले बेस कलर का कोट लगाएं और अब प्लास्टिक कवर को क्रंच करें। इसके बाद दूसरे कलर का कोट लगाएं और क्रंच किए हुए प्लास्टिक कवर को बेहद हल्के हाथों से नेल पेंट के ऊपर डैब करें। अब आपके मार्बल नेल्स तैयार हैं।

संबंधित खबर -