राशिफल : जानिये आज किन राशियों के सितारे रहेंगे बुलंद
सूर्यदेव 14 मार्च को सायं 6 बजकर 1 मिनट पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त करके मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 13 अप्रैल की मध्य रात्रि बाद 4 बजकर 31 तक गोचर करेंगे उसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इनके मीन राशि पर यात्रा के समय शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। पुनः चैत्र नवरात्र से शुभ कार्य आरंभ होंगे। सिंह राशि के स्वामी सूर्य तुला राशि में नीचराशिगत संज्ञक तथा मेष राशि में उच्चराशि का संज्ञक माने गए हैं। इनके राशि परिवर्तन का सभी बारह राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योति विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि
राशि से हानिभाव में गोचर करते हुए सूर्य आपको अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएंगे। स्वास्थ्य विशेष करके बाईं आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहना होगा। शरीर में भी कैल्शियम की कमी न होने पाए।झगड़े विवाद से दूर रहें और कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।
वृषभ राशि
राशि से लाभभाव में गोचर करते हुए सूर्य विषम परिस्थितियों से तो मुक्ति प्रदान करेंगे किंतु परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद गहरा सकता है ऐसे में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति बढ़ सकती है जिसके परिणामस्वरूप आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहें। मित्रों एवं संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत।
कर्क राशि
राशि से भाग्यभाव में गोचर करते हुए सूर्य कई तरह के उतार चढ़ाव लाएंगे। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति गहरी रूचि रहेगी। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी और दान पुण्य भी करेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए गोचर फल और अनुकूल रहेगा। आपके साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी। लिए गए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद से जुड़े कार्य संपन्न होंगे। इन सबके बावजूद भी झगड़े विवाद से दूर ही रहें।
सिंह राशि
राशि से अष्टमभाव में गोचर करते हुए सूर्य काफी मिलाजुला फल प्रदान करेंगे। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। झगड़े विवाद और षड्यंत्रकारियों से भी सावधान रहना पड़ेगा। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे किंतु अपनी कुशल रणनीतियों एवं ऊर्जाशक्ति के बलपर आप ऐसी विषम परिस्थितियों को आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। उधार के रूप में अधिक धन किसी को भी न दें अन्यथा आर्थिक हानि की संभावना रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों को निपटाने में थोड़ा और समय लगेगा।
कन्या राशि
राशि से सप्तम भाव में गोचर करते हुए सूर्य शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा विलंब लाएंगे। दांपत्य जीवन में भी कटुता आ सकती है, ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें। प्रेम संबंधी मामलों में आपसी मतभेद बढ़ने न दें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।अग्नि विष और दवाओं के रिएक्शन से बचें। व्यापारियों के लिए भी समय कठिन परीक्षा लेने वाला रहेगा विशेष करके इस अवधि में साझा व्यापार करने से तो दूर ही रहें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को अच्छे अंक के लिए और प्रयास करने होंगे।
तुला राशि
राशि से छठे शत्रुभाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से प्रभाव अनुकूल रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिल सकता है परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभाग में प्रतीक्षित पड़े कार्य संपन्न होंगे उच्चाधिकारियों से भी सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक राशि
राशि से पंचम भाव में गोचर करते हुए सूर्य शोधपरक एवं आविष्कारक कार्यों में लगे हुए विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपकी कल्पनाशीलता के शुभ प्रभाव के परिणाम स्वरूप नए नए विचारों का जन्म होगा रचनात्मक कार्यों में अच्छी सफलता हासिल करने के योग। व्यापारियों के लिए आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।
धनु राशि
राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में भी झगड़े विवाद से दूर रहें। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश इससे भी करेंगे सावधान रहें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी होगी। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद से जुड़े मामले कुछ उलझ सकते हैं। हर निर्णय बहुत सावधानीपूर्वक करने की आवश्यकता है।
मकर राशि
राशि से पराक्रमभाव में गोचर करते हुए सूर्य आपको अत्यधिक प्रभावशाली, ऊर्जावान और त्वरित निर्णय लेने वाला बनाएंगे। आप एक बार जो ठान लेंगे उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे। यह समय इतना अनुकूल है कि कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो या अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो सफल रहेंगे अवसर जाने न दें। अपनी जिद्द एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।सामाजिक पद-प्रतिष्ठा और जिम्मेवारी भी बढ़ेगी।
कुंभ राशि
राशि से धन भाव में गोचर करते हुए सूर्य का फल काफी मिलाजुला रहेगा।अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तभी अधिक सफल रहेंगे। स्वास्थ्य विशेषकर के दाहिनी आंख पर पर तो विपरीत प्रभाव पड़ेगा किंतु कार्य व्यापार के लिए उतना नुकसानदेय नहीं रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा।आकस्मिक धन प्राप्ति के योग।दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। इस अवधि के मध्य जमीन जायदाद का सौदा करने से बचें।केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से जुड़े कार्य संपन्न होंगे।
मीन राशि
राशि में गोचर करते हुए सूर्य प्रभा वृद्धि तो करेंगे ही सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।अपनी कुशल नेतृत्व तथा कार्य कुशलता के बल पर कठिन से कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे जिसके फलस्वरूप लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी।इस अवधि के मध्य चुनाव लड़ने से संबंधित कोई निर्णय भी लेना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।शादी विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा।जहांतक संभव हो झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझाएं।