सेंसेक्स में 511 अंकों की गिरावट, 15000 के नीचे कारोबार कर रहा निफ्टी
आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। बीएसई का सेंसेक्स 511.18 यानी करीब 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 50,280.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 137.70 अंक लुढ़ककर 14,893.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में 27 शेयर लाल निशान पर हैं।
बीएसई के सेंसेक्स में पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी हरे निशान पर हैं। वहीं, टीसीएस, टाइटन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी, रिलायंस सभी लाल निशान पर हैं।
शुक्रवार को लुढ़ककर बंद हुआ था शेयर बाजार
वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया लेकिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट आ गई। बीएसई का सेंसेक्स 487.43 यानी 0.95% फीसदी की लुढ़ककर 50,792.08 और निफ्टी 143.85 अंक गिरकर 15,030.95 के स्तर पर बंद हुआ।