घर पर बनायें इंस्टेंट ब्रेड रसमलाई , जानें इसकी easy recipe

 घर पर बनायें इंस्टेंट ब्रेड रसमलाई , जानें इसकी easy recipe

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो खाना खाने के बाद मीठा जरूर चखते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है। जी हां मीठा खाने के शौकीन लोगों को रसमलाई बेहद पसंद होती है। सॉफ्ट रसमलाई बनाने की इस खास रेसिपी में न तो आपको पनीर की और ना ही छैने की जरुरत पड़ेगी। यह रसमलाई झटपट बनकर तैयार हो जाती है और स्वाद में मार्केट वाली रसमलाई से कम नहीं होती। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ब्रेड रसमलाई।

ब्रेड रसमलाई बनाने के लिए सामग्री-

Rasmalai - Cooking Carnival


-8 पीस ब्रेड 
-2 गिलास दूध 
-कन्डेंस्ड मिल्क 
-चीनी
-तलने के लिए देसी घी 
-काजू 
-बादाम 
-पिस्तां 
-चिरौंजी 
-केसर 
-इलायची 

ब्रेड रसमलाई बनाने की विधि-

Easy Soft Rasmalai Recipe (How to make it Step By Step) - Whiskaffair


ब्रेड रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबालकर उसमें केसर डालकर दूध को ढक दें। 2-3 मिनट बाद दूध में केसर का रंग आ जाएगा। केसर का रंग दूध में आने के बाद उसे दोबारा गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। अब इसमें काजू, पिस्ता ,बादाम ,चिरौंजी डालकर दूध को धीमी आंच पर पकाते हुए इसमें कन्डेंस्ड मिल्क डालें।

Rasmalai Indian Dessert Recipe - Munaty Cooking

इसके बाद इसमें चीनी मिलाकर दूध को अच्छे से पकाएं। अब ब्रेड स्लाडइस को कटोरी या ग्लास से गोल-गोल काट लें। अब एक कढ़ाई में देसी घी गर्म करें। इसमें ब्रेड के गोल कटे हुए पीस गुलाबी होने तक सेक लें। अब तले हुए ब्रेड पीस को दूध में डालकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। 

संबंधित खबर -