भवानी देवी (Bhavani Devi) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बनीं

 भवानी देवी (Bhavani Devi) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बनीं
Bhavani Devi became the first Indian swordsman to qualify for the Olympics


27 वर्षीय भारतीय तलवारबाज़ भवानी देवी (Bhavani Devi) ने इतिहास रच दिया है, वे ओलिंपिक महिला व्यक्तिगत तलवारबाज़ी (Women’s Individual Sabre) के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फ़ेंसर बन गई हैं। 14 मार्च, 2021 को “एडजस्टेड ऑफिशियल रैंकिंग रैंकिंग” विधि द्वारा उन्हें टोक्यो ओलंपिक में स्थान प्राप्त हुआ है। अब वे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगी, जो 23 जुलाई, 2021 से 8 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया जायेगा।

भवानी देवी (Bhavani Devi)

Who is Bhavani Devi - The first Indian fencer to qualify for Olympics?

उनका पूरा नाम चाडालवदा आनंद सुंदररमण भवानी देवी (Chadalavada Anandha Sundhararaman Bhavani Devi) है। उनका जन्म 27 अगस्त, 1993 को हुआ था। राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत GoSports Foundation के तहत द्वारा भवानी देवी का समर्थन किया गया है। भवानी देवी को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षक सागर लगू द्वारा थालासरी के SAI प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया गया है।

उपलब्धियां

भवानी देवी ने 2009 में मलेशिया में आयोजित कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वर्ष 2010 में, उन्होंने थाईलैंड के अंतर्राष्ट्रीय ओपन में कांस्य पदक जीता। उन्होंने फिलीपींस में 2010 कैडेट एशियाई चैम्पियनशिप भी जीती। वर्ष 2014 में, उन्होंने फिलीपींस में अंडर 23 श्रेणी में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और यह पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं ठनी। वह कैनबरा में सीनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी बनीं थी। सितंबर 2020 तक, वह 37.0 अंकों के साथ 45वें स्थान पर है।

टोक्यो ओलंपिक

What is fencing?Sport Bhavani Devi becomes the first Indian to compete in  the Olympics - India News Republic

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 28 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। यह ओलंपिक पहले 2020 में आयोजित होने वाले थे, लेकिन खेलों को COVID-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था।

संबंधित खबर -