घर पर बनायें चॉकलेट शेक इस आसान तरीके से

 घर पर बनायें चॉकलेट शेक इस आसान तरीके से

गर्मियों में जूस के अलावा शेक बहुत पसंद किए जाते हैं। खासकर चॉकलेट शेक कई लोगों को बेहद पसंद होता है। आज हम आपको चॉकलेट शेक बनाने की रेसिपी बता रहे हैं। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं चॉकलेट शेक-

सामग्री :
1 केला
1 कप दूध
फुल क्रीम
3 टेबलस्पून काजू
2 टीस्पून कोकोआ पाउडर
2 टेबलस्पून डार्क चॉकलेट

Decadent Chocolate Milkshake You'd Never Know Is Healthy (Vegan,  Gluten-Free, Refined Sugar Free, Easily Made Raw) - Will Cook For Friends

विधि :
शेक बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को अच्छे से घिस लें।- अब ग्राइंडर जार में केला, दूध, काजू डालकर इसका शेक बनाएं।- इस शेक में कोकोआ पाउडर और डार्क चॉकलेट डालकर एक बार फिर से ग्राइंड कर लें।- तैयार शेक को एक गिलास में डालें।- ऊपर से चॉकलेट पाउडर और थोड़े से डार्क चॉकलेट के पीसेस डालकर सर्व करें।

संबंधित खबर -