आज है विनायक चतुर्थी , मानसिक शांति और गृह कलेश से निजात पाने हेतु करें ये उपाय

 आज है विनायक चतुर्थी , मानसिक शांति और गृह कलेश से निजात पाने हेतु करें ये उपाय

कब है विनायक चतुर्थी

फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल विनायक चतुर्थी 17 मार्च को है। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के साथ सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए उपाय भी किए जाते हैं। जानिए विनायक चतुर्थी के दिन किए जाने वाले उपाय- 

How To Keep Lord Ganesh Picture In Home - घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान  गणेशजी की मूर्ति इस तरह लगाने से दूर होंगे सभी तरह के दोष - Amar Ujala Hindi

ऐसा है उनका स्वरूप

द्विमुखी गणपति के दोनों मुखों से वो सभी दिशाओं को देख सकते हैं। रक्तवस्त्र के रेशमी वस्त्र धरण किए हुए गणपती का वर्ण नील-हरित है। स्वर्ण मुकुट से सुसज्जित चतुर्भुजी गणपती के ऊपरी दाएं हाथ में अंकुश, निचले दाएं हाथ में वरद मुद्रा, ऊपरी बाएं हाथ में पाश व निचले बाएं हाथ में एक रत्नकुंभ धरण किए हुए हैं। 

मानसिक शांति के लिए करें उपाय

Chant These Ganesh Ji Mantra on Wednesday Will Get Good Results

विनायक चतुर्थी के दिन मानसिक कष्टों से मुक्ति के लिए गणपति पर शतावरी चढ़ाएं। इससे आपको शांति मिलेगी।

गृह क्लेश के लिए उपाय

Ganapathi Wallpaper Hd - Ganesh Ji Hd Png , transparent png download |  Ganesh wallpaper, Ganesh images, Ganesh chaturthi images

गृह क्लेश शांत करने के लिए आप गणपति पर चढ़े सफेद फूलों की माला घर के मेन गेट पर बांधें। इससे घर में लड़ाई-झगड़े नहीं होंगे।

संपत्ति के विवाद में जीत के लिए उपाय

Ganesh Chaturthi 2020 keep these things in mind while doing ganesh Sthapana  at home ganesh sthapana rules-Ganesh Chaturthi 2020: घर पर पहली बार कर रहे  हैं गणेश जी की स्थापना तो ध्यान

विनायक चतुर्थी के दिन संपत्ति के विवाद में जीत के लिए गणपति पर चांदी का चौकौर टुकड़ा चढ़ाएं। (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें |

संबंधित खबर -