इग्नू ने रजिस्ट्रेशन और री- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई

 इग्नू ने रजिस्ट्रेशन और री- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बढ़ाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2021 से एडमिशन की आखिरी तारीख और  री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।  छात्र ignou.samarth.edu.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। इग्नू ने फ्रेश रजिस्ट्रेशन और और ओपन लर्निंग मोड कोर्स में आवेदन की तारीख को 31 मार्च के लिए बढ़ा दिया है। इग्नू के एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। 

इग्नू के मुताबिक, री-रजिस्ट्रेशन से मतलब स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकृत छात्र अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए जो पंजीकरण कराते हैं, उससे हैं। इसके तहत जनवरी 2021 के लिए छात्र 31 मार्च तक पंजीकरण करा सकते हैं। इससे पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी। आपको बता दें कि रि रजिस्ट्रेशन का अर्थ है अगले साल या अगले सेमेस्टर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना। 

संबंधित खबर -