तेजस्वी यादव: मंत्री पर कार्रवाई नहीं होने पर सीएम आवास का घेराव किया जाएगा

 तेजस्वी यादव: मंत्री पर कार्रवाई नहीं होने पर सीएम आवास का घेराव किया जाएगा

शराब के अवैध मामले में प्राथमिकी दर्ज के बावजूद मंत्री रामसूरत कुमार के भाई की गिरफ्तारी एवं राज्य मंत्रिपरिषद से बाहर न किए जाने को लेकर लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीष कुमार को निशाने पर लिया है। तेजस्वी यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मंत्री रामसूरत कुमार के भाई की गिरफ्तारी और स्कूल को बंद नही किए जाने पर वे सीएम आवास का घेराव करेंगें।


गत् बुधवार को हुये सुबह नौ बजे के संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच साल शराबबंदी को घोषणा किए हो गये है। शराब मंत्री रामसूरत राय के स्कूल में शराब पाए जाने पर वहां पुलिस थाना नहीं खोला जाता है तो सरकार की घोषित नीति के अनुसार प्रदेश में शराबबंदी का कोई मतलब नही है।
ऐसे में सीएम को प्रतिपक्ष नेता ने सुझाव दिया है कि मंत्री को एक अप्रैल तक हटाते नही है और शराब जो स्कूल में मिले वहां पर अगर पुलिस थाना नहीं खोलती है तो दारू के ठेके जनप्रतिनिधियों के सरकारी आवासों पर खुलवा देना चाहिए। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -