50000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों में नजर आई तेजी
आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 280.15 यानी करीब 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 50,051.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 78.35 फीसदी यानी करीब 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 14,814.75 के लेवल पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया।
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 3 फीसदी से अधिक की बढ़त रही। इसके अलावा रिलायंस, टेक महिंद्रा, मारुति, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, पावरग्रिड, एशियन पेंट, आईटीसी और एनटीपीसी लाल निशान पर बंद हुए।
कल लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
उतार-चढ़ाव के बीच कल शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86 अंकों के नुकसान के साथ 49,771.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.60 (-0.05%) अंक टूटकर 14,736.40 के स्तर पर बंद हुआ। कल बैंक निफ्टी 558 अंक धड़ाम हो गया। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज भी 183 अंक टूट गया। ऑटो, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राईवेट बैंक इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 786.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।