सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर

 सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर
26 मार्च 2021

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं?

उत्तर : बांग्लादेश। 

Happy Birthday Great Khali - First Indian wrestler to shine in WWE

2. WWE ने किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल किया है?

उत्तर : द ग्रेट खली। 

3. किन कंपनियों ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लॉन्च की है?

उत्तर : Pfizer, BioNTech.

4. एशियन मूवीज पल्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया की 40 बेस्ट एक्शन फिल्मों में किन भारतीय फिल्मों को जगह दी गयी है?

उत्तर : गैंग्स ऑफ़ बासेपुर (2), जलीकट्टू (4), मर्द को दर्द नहीं होता (16वां), भावेश जोशी (31वां)। 

Arrested Development' Actress Jessica Walter Dead at 80 - Rolling Stone

5. किस मशहूर अभिनेत्री का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर : जेसिका वाल्टर। 

6. यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है। 

उत्तर : 40वां। 

7. स्पेनिश फैशन ब्रांड मैंगो ने किस अभिनेत्री को भारत में अपना पहला ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

उत्तर : वाणी कपूर। 

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर : 59,118 (257 मौतें).

9. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में किसने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है?

virat kohli: Family, failure, parathas: Virat Kohli pens letter to his  15-yr-old self 'Chiku'; includes notes to navigate through life - The  Economic Times

उत्तर : चिंकी यादव। 

10. आईसीसी की ओर से जारी टी-20 रैंकिंग में  कौन सा बल्लेबाज प्रथम स्थान पर पहुँच गया है?

उत्तर : विराट कोहली। 

संबंधित खबर -