13 लाख परीक्षार्थी कर रहे इंतजार, तीन बजे जारी होंगे नतीजे
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 26 मार्च को दोपहर तीन बजे जारी किया जाएगा. 12वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे. बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना -17 स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार किया जाएगा.
बीएसईबी बिहार बोर्ड 2021 की परीक्षा दे चुकें 13 लाख विद्यार्थियों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 25 मार्च 2021 को बीएसईबी की वेबसाइट क्रैश होने के बाद शाम को डाली गई 12वीं परीक्षा रिजल्ट का लिंक हटा दिया गया था. अब 12वीं का परीक्षा परिणाम 26 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा. इसके बाद मैट्रिक (10वीं) बोर्ड परीक्षा 2021 के नतीजे जारी किए जाएंगे.