मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना पाॅजिटिव हुए, घर में क्वारंटाइन हुए

 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना पाॅजिटिव हुए, घर में क्वारंटाइन हुए

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोविड-19 संक्रमित हो गए है। ट्विटर हैंडल पर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट द्वारा कहा कि सभी तरह सावधानीयां कोविड-19 से बचाव हेतु बरत रहे थे फिर भी कोरोना पाॅजिटिव वे आज कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने आगे कहा कि बाकी अन्य लोगों का घर में कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है।


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा इधर हाल में ही लिया था, फाइनल मैच में इंडिया लेजेंड्स की टीम ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। उन्होंने बताया कि मैं कोरोना से बचाव हेतु लगातार टेस्टिंग एवं सावधानी बरत रहे थे ताकि मुझसे कोरोना दूर रहे। लेकिन हल्के लक्षण होने के बाद आज कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी है। घर के अन्य सदस्य के लोगों का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है।

मैं डाॅक्टर द्वारा बताए गए सभी प्रोटोकाॅल का घर में क्वारंटाइन रहकर फाॅलो कर रहा हूँ।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अतिरिक्त रोड वल्र्ड सेफ्टी सीरीज में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

भारत की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच श्रीलंका को हराया था। मैंच में यूसुफ पठान तथा युवराज सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 23 गेदों पर 30 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में सचिन के अलावा केविन पीटरसन, ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -