डेली करेंट अफेयर्स 2021

 डेली करेंट अफेयर्स 2021

1. गोवा विधानसभा के पूर्व स्पीकर का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

 सुरेंद्र सिरसट। 

2. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के कारण किस देश ने सभी व्यापारिक संबंधो को स्थगित कर दिया है?

Herald: Ex-Speaker Surendra Sirsat passes away

 यूनाइटेड स्टेट्स। 

3. रूस के कोविड 19 हेल्थकेयर श्रमिकों की मदद के लिए न्यू डेवलप बैंक ने कितने डॉलर के ऋण देने को मंजूरी प्रदान कर दिया है?

 01 बिलियन डॉलर। 

4. केके बिरला फाउंडेशन द्वारा डॉ. शरण कुमार लिंबाले के किस मराठी उपन्यास के लिए उन्हें सरस्वती सम्मान 2020 के लिए चुना गया है?

सनातन। 

5. नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा 01 अप्रैल से किस एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा?

 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे। 

6. किस मुस्लिम देश में 888 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पहले पारम्परिक हिन्दू मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से कराया जा रहा है?

 यूएई। 

7. 30 मार्च को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?

Rajasthan - Wikipedia

 राजस्थान। 

8. केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को फिर से किसका अध्यक्ष चुना गया है?

 हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ।  

9.देश के प्रथम मार्शल आर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है ?

उदयपुर

10. महात्मा गाँधी के पांचवें पुत्र के नाम से जाने जाते हैं ?

जमनालाल बजाज

11. ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति वाला प्रसिद्ध मन्दिर किस शहर में है ?

सुचिन्द्रम

Gandhi Jayanti: Here are some lesser-known films on Mahatma Gandhi | India  News | Zee News

12. वर्धमान महावीर तीर्थंकर थे ?

24 वें

13.पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है ?

जयपुर और अलवर से

14.

उत्तराखण्ड राज्य का प्रसिद्ध ‘कार्बेट नेशनल पार्क’ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?

नैनीताल

15.चीन किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्लाउड कंप्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है ?

तिब्बत

16.चोरी-चौरा काण्ड की घटना कब घटित हुई ?

 वर्ष 1922

17.महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरम्भ किया गया था ?

5 अप्रैल 1930

18.प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया गया ?

mad masters paper Swami Vivekananda Painting, Multicolour, Print, 18 x 12  Inches: Amazon.in: Home & Kitchen

वर्ष 1930

19. स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की ?

1897

20.सर्वप्रथम किसने ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग किया था ?

स्वामी दयानन्द सरस्वती

संबंधित खबर -