1 दिन में 800 पॉजिटिव, 12 जिले अब सेंसिटिव:5 दिनों में बढ़े 2005 एक्टिव केस, 6 से 85 साल…हर उम्र के केस
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। पांच दिनों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इन पांच दिनों में चार माह का रिकॉर्ड टूटा है। 30 मार्च को प्रदेश में एक दिन में मात्र 74 संक्रमित पाए गए थे, आंकड़ा 100 भी नहीं पहुंचा था लेकिन 5 दिन में यह ग्राफ 864 पहुंच गया है। इन पांच दिनों में 8 संक्रमितों की मौत हुई है। संक्रमण के मामले में बाहर से आने वालों के कारण और बढ़ रहे हैं। रविवार को प्रभावित शहरों से आने वाले 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना सहित बिहार के आधा दर्जन जिलों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण संवेदनशीलता बढ़ गई है। रविवार को प्रदेश में कुल 864 नए मामले आए हैं जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3560 पहुंच गई है।
हर दिन बढ़ रहा एक्टिव केस
30 मार्च को प्रदेश में कुल 74 नए मामले आए थे। इस दिन प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 265268 हो गई थी जिसमें संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 262238 थी और एक्टिव केस 1555 था। इसी के साथ मौत का आंकड़ा 1574 पहुंच गया था। 5 दिन बाद ही तेजी से इसमें उछाल देखने को मिला है। रविवार को 24 घंटे में कुल 864 नए मामले आए जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268377 पहुंच गई जो 5 दिन में 3109 की बढ़त है। संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 263233 पहुंच गई। 5 दिनों में 995 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1555 से बढ़कर 1583 पहुंच गया। यानि 5 दिनों में 8 लोगों की मौत हुई। वहीं एक्टिव केस में मात्र 5 दिनों में 2005 संक्रमितों की बढ़ोत्तरी हुई, यह बढ़त 5 माह का रिकॉर्ड तोड़ने वाला रहा है। रविवार को एक्टिव केस की संख्या 3560 तक पहुंच गई जो पिछले 5 माह की सबसे अधिक बढ़त वाली है।
पटना AIIMS में 3 संक्रमितों की मौत
AIIMS में रविवार को 24 घंटे में 3 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसमें शाहपुर, पटना; चंपारण और दीघा, पटना के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। रविवार को 7 संक्रमितों को पटना AIIMS में भर्ती किया गया है जिसके बाद कुल भर्ती संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है। वहीं रविवार को 8 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। पटना AIIMS के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बेड पूरी तरह से फुल हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी के साथ कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की जरुरत है।
NMCH में 13 नए मरीज भर्ती, PMCH में एक मौत
नालंदा मेडिकल कॉलेज में रविवार को 13 नए मरीज भर्ती हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या अब 22 पहुंच गई है। नालंदा मेडिकल कॉलेज में अब 78 बेड खाली है। NMCH के कोविड नोडल डॉ मुकुल ने बताया कि मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। PMCH में शनिवार की रात भागलपुर के एक संक्रमित की मौत हो गई है। कोविड के नोडल डॉ अरुण अजय का कहना है कि भागलपुर का पेशेंट वेंटिलेटर पर था, उसकी हालत काफी खराब थी। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। डॉ अरुण अजय ने बताया कि रविवार को 5 नए मरीज भर्ती हुए हैं जिससे कुल भर्ती संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है।
पटना में हर दिन टूटा 5 माह रिकॉर्ड
पटना में रविवार को 24 घंटे में 372 नए संक्रमित मिले हैं। बिहार में कुल 864 नए मामलों में बाहर से आने वालों की संख्या भी आधा दर्जन से अधिक रही। इसमें अहमदाबाद, प्रयागराज, आसाम, बलिया, भोपाल, देवघर, जामनगर, कोलकाता, लुधियाना, मध्य प्रदेश, रांची, दक्षिण भारत से आए लोग शामिल हैं। पटना के बाद भी प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जो संक्रमण को लेकर रेड जोन की तरफ बढ़ रहे हैं। जहानाबाद में 24 घंटे 60 नए मामले आए हें जबकि भागलपुर का आंकड़ा 46 पहुंच गया है। वैशाली में 25 और पूर्वी चंपारण में 23 नए मामले आए हैं। इसी तरह औरंगाबाद में 8, बांका में 6, बेगूसराय में 19, दरभंगा में 17, गया में 19, गोपालगंज में 6, जमुई में 7, कैमूर में 8, किशनगंज में 7, मधुबनी में 9, मुंगेर में 25, मुजफ्फरपुर में 34, पूर्णिया में 11, रोहतास में 10, सहरसा में 14, समस्तीपुर में 9, सारण में 14, शेखपुर में 9, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 12, सुपौल में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।