माँ ऑक्सीजन लगी बच्चे को गोद में लेकर एक्सरे कराने दौड़ी

 माँ ऑक्सीजन लगी बच्चे को गोद में लेकर एक्सरे कराने दौड़ी

पटना पीएमसीएच में मन को झकझोर कर देने वाली घटना शिशु एवं बाल रोग विभाग से आई है। एक माँ अपने मासूम बच्चे को गोद लिए पीएमसीएच शिशु रोग विभाग के बाहर भाग रही है और साथ में सिलिंडर हाथ में लेकर ट्राॅली मैन बच्चे की मां के साथ दौड़ रहा है। मासूम बच्चे को ऑक्सीजन लगी है। मां अपने बच्चे का एक्सरे शीघ्रता से कराना चाहती है। यह दृष्य हर किसी के मन को झकझोर दे रहा है।


सुत्रो से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर निवासी सीमा कुमारी पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में अपने बच्चे का ईलाज करा रही थी। पीएमसीएच के डाॅक्टरों ने गत् रविवार को बच्चे का एक्सरे कराने को कहा था। पीड़ित वार्ड में स्ट्रेचर के लिए बोला गया पर स्ट्रेचर समय पर उसे उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस कारण वह अपने मासूम बच्चे को अपने गोद में लिये ही ऑक्सीजन सिलिंडर ट्राॅली मैन के साथ एक्सरे कराने हेतु दौड़ गई।


इस मामले में पीएमसीएच के शिशु रोग के अधिकारी व विभागध्यक्ष डाॅ एके जायसवाल ने प्रतिक्रिया लेने लिए फोन द्वारा बात की हालांकि इस मामले पर उनके द्वारा से कोई जवाब नहीं दिया गया।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -