खाना खाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

 खाना खाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
रात में न खाएं ये चीजें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात के समय दूध पीना अच्छा माना गया है लेकिन दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इसका एक कारण तो ये है कि दही ठंडा पदार्थ माना जाता है और रात में इसे खाने से सर्दी-जुकाम हो सकता है. वहीं कहते है कि ऐसा भोजन रात में करने से धन की हानि होती है. इसके अलावा चावल, सत्तू, मूली भी रात में नहीं खानी चाहिए.

रात में न खाएं ये चीजें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात के समय दूध पीना अच्छा माना गया है लेकिन दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इसका एक कारण तो ये है कि दही ठंडा पदार्थ माना जाता है और रात में इसे खाने से सर्दी-जुकाम हो सकता है. वहीं कहते है कि ऐसा भोजन रात में करने से धन की हानि होती है. इसके अलावा चावल, सत्तू, मूली भी रात में नहीं खानी चाहिए.

दिशा और जगह का रखें ध्यान मान्यता है कि भोजन करते समय मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए अन्यथा इससे धन की हानि हो सकती है. इसके साथ ही जूते पहनकर भी भोजन नहीं करना चाहिए. खाना खाने की सबसे अच्छी जगह रसोई घर मानी जाती है. मान्यता है कि इससे राहु ग्रह शांत होता है. Image-shutterstock.com

दिशा और जगह का रखें ध्यान
मान्यता है कि भोजन करते समय मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए अन्यथा इससे धन की हानि हो सकती है. इसके साथ ही जूते पहनकर भी भोजन नहीं करना चाहिए. खाना खाने की सबसे अच्छी जगह रसोई घर मानी जाती है. मान्यता है कि इससे राहु ग्रह शांत होता है.

खाना बनाते समय इस बात का रखें ध्यान कहते हैं कि खाना हमेशा स्नान करके ही बनाना चाहिए. पहली रोटी के 3 हिस्से कर एक हिस्सा गाय, दूसरा कुत्ते और तीसरा कौवे के लिए निकालकर रखें. फिर अग्निदेव को भोग लगाकर ही घर वालों को भोजन खिलाएं. Image-shutterstock.com

खाना बनाते समय इस बात का रखें ध्यान
कहते हैं कि खाना हमेशा स्नान करके ही बनाना चाहिए. पहली रोटी के 3 हिस्से कर एक हिस्सा गाय, दूसरा कुत्ते और तीसरा कौवे के लिए निकालकर रखें. फिर अग्निदेव को भोग लगाकर ही घर वालों को भोजन खिलाएं. 

ऐसे न करें भोजन मान्यता है कि हाथ पर रखकर और टूटे-फूटे बर्तनों में भोजन नहीं करना चाहिए. वहीं पीपल और वटवृक्ष के नीचे भोजन नहीं करना चाहिए. Image-shutterstock.com

ऐसे न करें भोजन
मान्यता है कि हाथ पर रखकर और टूटे-फूटे बर्तनों में भोजन नहीं करना चाहिए. वहीं पीपल और वटवृक्ष के नीचे भोजन नहीं करना चाहिए.

खाने का न करें अपमान भोजन की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए. गुस्से में कभी भोजन छोड़ना या फेंकना नहीं चाहिए. खड़े-खड़े या फिर जूते पहनकर, सिर ढककर भोजन नहीं करना चाहिए. Image-shutterstock.com

खाने का न करें अपमान
भोजन की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए. गुस्से में कभी भोजन छोड़ना या फेंकना नहीं चाहिए. खड़े-खड़े या फिर जूते पहनकर, सिर ढककर भोजन नहीं करना चाहिए.

संबंधित खबर -