सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए प्रश्नोत्तर
1. डीयू विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ ऋषिराज पाठक को उनके किस काव्य संग्रह के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
उत्तर : आद्योन्मेषः।
2. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति का 100वें वर्ष में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : प्रिंस फिलिप।
3. आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने जोश हेजलवुड की जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया है?
उत्तर : जेसन बेहोनडोर्फ।
4. किस अमेरिकन रैपर और एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
उत्तर : अर्ल सिमंस (डीएमएक्स या डार्कमैन एक्स)।
5.10 अप्रैल को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर : नेशनल सिबलिंग्स डे।
6. 74वें बाफ्टा पुरस्कारों के लिए एक एंकर की भूमिका निभाने के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर : प्रियंका चोपड़ा।
7. भाजपा के पूर्व सांसद एवं व्यापारी का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
उत्तर : श्यामचरण गुप्त।
8. किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में ‘नागरिक सुरक्षा कर्मी’ (civil defence personnel) आमतौर पर पाए जाते हैं?
उत्तर – दिल्ली
9. चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा पर एकाधिकार मामले में कार्यवाही करते हुए कितने डॉलर का जुर्माना लगाया है?
उत्तर : 2.87 अरब डॉलर।
10. किस राज्य सरकार ने अगले आदेश तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल बंद करने की घोषणा की है?
उत्तर : दिल्ली सरकार।
11.‘SARTHAQ’, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस नीति से संबंधित एक कार्यान्वयन योजना है?
उत्तर – नई शिक्षा नीति
12.खगोल विज्ञान के संदर्भ में, ‘ओसिरिस’ (Osiris) क्या है, जिसे हाल ही में खबरों में देखा गया था?
उत्तर – बाह्य ग्रह
13.‘ब्लू फ्लैग’ किस देश से, समुद्र तटों को प्रदान की गई विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल प्रमाणन है?
उत्तर – डेनमार्क
14. हाल ही में ‘PS Zoroaster’ नाम का 100 करोड़ रुपये का तेज गश्ती पोत (Fast Patrol Vessel – FPV) भारत ने किस देश को सौंपा है?
उत्तर – सेशेल्स
15.किस राज्य ने सदन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विधानसभा में इसके प्रावधानों में संशोधन किया है?
उत्तर – हरियाणा
16.किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “World 2030: Public Survey” रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर – यूनेस्को
17.किस मंत्रालय ने “Women and Men in India 2020” रिपोर्ट जारी की है?
उत्तर – सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
18.उस योजना का नाम क्या है जो देश के शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को प्रति वर्ष 10,000 रुपये की कार्यशील पूंजी की सुविधा प्रदान करती है?
उत्तर – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
19.राष्ट्रीय बचत संस्थान (National Savings Institute) के आंकड़ों के अनुसार, किस राज्य ने सरकार की लघु बचत योजनाओं में सर्वाधिक योगदान दिया है?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
20. किस संगठन ने मिसाइल सिस्टम के उत्पादन में निजी क्षेत्र की कंपनियों को भागीदार बनाने की अनुमति दी है?
उत्तर – DRDO