मुंबईः नालासोपारा के विनायक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण सात कोरोना मरीज की मौत
मुंबई में नालासोपारा के अंतर्गत विनायक हाॅस्पिटल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना मरीजों मौत की खबर सुन नाराज परिजनों ने हाॅस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। यहां कोरोना संक्रमितों की बेतहाश वृद्धि हो रही है जो सरकार चिंता का विषय है।
महाराष्ट्र में बीते दिन सोमवार को 51751 कोरोना वायरस के नये केस आए है तथा कोरोना से 258 संक्रमितों की मौत भी हो गई है। रविवार को सूबे में 63294 कोरोना संक्रमण के नये मामले आए है। महाराष्ट्र राज्य में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के मामले बढ़कर 3458996 पहुँच गया है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां मृतकों की संख्या 58245 पहुंच गया है। बीते दिन सोमवार को कोविड-19 के 6893 नए केस मिले जबकि कोरोना से 43 संक्रमितों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना को 2834473 लोग मात देने में कामयाब हो चुके है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।