अब घर बैठे बैठे आधार कार्ड से जुड़ी परेशानियों से पाए मुक्ति
नयी दिल्ली: देश में आधार एक जरूरी दस्तावेज और पहचानपत्र के रूप में स्थापित हो चुका है. ऐसे में सरकारी योजनाओं से लेकर हर छोटे बड़े कामों में आधार कार्ड पहचान सत्यापन के रूप में माना जाता है. लेकिन ऐसे में आधार में कोई गड़बड़ी दिख जाए या कुछ त्रुटी हो जाए, तो उसे ठीक करवाने में पसीने छूट जातें हैं. अब ऐसा नहीं होगा. अब आधार से जुड़ी किसी भी परेशानी को आप एक फ़ोन कॉल से सही कर सकतें हैं. आइये आपको ज़रा विस्तार में बताते हैं.
फोन करें और झटपट दर्ज कराएं शिकायत
आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए UIDAI ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. 1947 हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है, जिसपर कॉल कर के अपनी समस्या बता सकते हैं। इस पर कॉल आप अपनी परेशानीयों को खत्म कर सकते हैं। आधार की ये सेवा 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इन 12 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, ओड़िया, बंगाली, असामी और उर्दू को शामिल किया गया हैं।
आप वेबसाइट के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
UIDAI की वेबसाइट पर भी आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं:-
*इसके सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर (https://resident.uidai.gov.in/) जाएं।
*अब आपको संपर्क और समर्थन के लिए ‘Ask Aadhaar’ पर जाना होगा।
*यहां आप एक आधार एग्जीक्यूटिव से लिंक हो जाएंगे, जिन्हें आप अपनी परेशानी बता सकते हैं, और इन्हें सुलझाने में वो आपकी मदद करेंगे।