आज सीएम अरविन्द केजरीवाल की कोरोना के हालात पर अहम बैठक

 आज सीएम अरविन्द केजरीवाल की कोरोना के हालात पर अहम बैठक

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते रिकॉर्डा ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। कोविड-19 की रोजाना बढ़ोतरी के चलते अब कम्पलीट लॉकडाउन लगाने का ही विकल्प दिख रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना कहर के बीच आज स्थिति की समीक्षा हेतु एक अहम बैठक शनिवार को बुलाया गया है। इस समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कोरोना प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री शामिल होगें। अभी राजधानी दिल्ली में कोरोना फैलाव के संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया है।
इस समीक्षा बैठक के उपरांत सीएम अरविंद केजरीवाल सभी जिलाधिकारियों, नगर निगम के कमिष्नरों और महापौरों के साथ वर्चुअल बैठक अलग अलग करेंगे। सीएम ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजो 19486 नए मामले दर्ज किए गए है। जो कि कोरोना संक्रमितों के एक दिन में आए सर्वाधिक नए मामले है और कोविड-19 संक्रमण से 141 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि एक से अधिक हेल्पलाइन नंबर अस्पतालों में होने चाहिए और नोडल अधिकारी हर हेल्पलाइन नंबर पर उपस्थित रहेगें ताकि जरूरी कॉल न छूट जाए। अधिकारियों ने कहा कि आइसोलेषन सेंटर में कोरोना संक्रमित के पास स्वास्थ्य टीम को भी पहुचना चाहिए और ऑक्सीलेटर की सुविधा मुहैया कराना चाहिए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा स्वास्थ्य सचिव भी बैठक में शामिल हुए थे। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -