NMCH में ऑक्सीजन की कमी, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने लगायी पदमुक्त करने की गुहार

 NMCH में ऑक्सीजन की कमी, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने लगायी पदमुक्त करने की गुहार

पटना: कोरोना महामारी की वजह से हालात दिन प्रतिदिन ख़राब होते जा रहें हैं. नालन्दा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार को लिखे पत्र में दुःख जाहिर किया है और पदमुक्त करने की मांग की है.

नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र लिखकर अपने आपको पद से मुक्त करने की गुहार लगायी है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें हमेशा इस बात का दर रहता है कि इलाज करा रहें किसी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से मौत न हो जाये.

अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है और इस लिहाज से अगर किसी की जान जाती है तो उसका सारा जिम्मा मीडियल सुप्रीटेंडेंट पर जाएगा और कार्रवाई की जायेगी. इस कारण उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. स्वस्थ्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जतायी है कि एनएमसीएच में जितनी मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई होनी चाहिए, उसकी आपूर्ति नहीं की जा रही है.

चिकित्सकीय अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीति और गरमा गयी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” यह है नीतीश कुमार का छद्म विकास। NMCH अस्पताल, पटना के अधीक्षक ने ऑक्सीजन कमी को लेकर अपने कार्य प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया है। आप बस स्थिति की कल्पना कीजिए।16 वर्षों के मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब करना मना है। वो 16 क्या? 1600 वर्ष CM रहेंगे तब भी अपनी गलती नहीं मानेंगे!”

जाहिर तौर पर बिहार में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहें है. राज्य में दैनिक आंकड़ा सात हजार के पास पहुँच गया है.

संबंधित खबर -