दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर उमड़ी भीड़, सामने आये डरावने मंजर

 दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर उमड़ी भीड़, सामने आये डरावने मंजर

दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों का घर जाना शुरू हो गया है. कल कारखाने और रोजगार बंद हो जाने के कारण मजदुर अपने अपने गाँव की ओर रुख कर चुके है. ऐसे में दिल्ली के आनंद विहार (Anand Vihar) रेलवे स्टेशन पर खासी भीड़ देखी गयी.

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की राज्यपाल अनिल बैजल से हुई बैठक के बाद उन्होंने दिल्ली में छः दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. लॉकडाउन आज रात यानी सोमवार के रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसी कारण रात 10 बजे से पहले दिल्ली के बाहर जाने वाले लोग रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर देखे गये.

Anand Vihar

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह भीड़ चिंता की लकीरें खड़ी करने वाली है. इतनी भारी मात्रा में आये यात्रियों की संख्या से कोरोना का संक्रमण आक्रामक रूप से फैलने की संभावना है. निश्चित तौर पर यह प्रशासन के लिए अब एक चुनौती बन चुकी है और इससे कोरोना का विस्तार का ख़तरा कई गुना बढ़ गया है.

Anand Vihar

हालांकि लॉकडाउन की घोषणा के साथ हो अरविन्द केजरीवाल ने यह भी कहा था कि प्रवासी मजदुर घर ना जाये. आने जाने में समय व्यर्थ होता है. इस छः दिनों के लॉकडाउन में वह दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा था कि प्रवासी मजदूरों का ध्यान सरकार रखेगी.

बावजूद इसके दिल्ली के बस अड्डों मी पर भारी भीड़ देखी गयी. आप भी देख सकते है कि भीड़ का क्या आलम है. कई के चेहरे पर ढंग से मास्क तक नहीं है.

संबंधित खबर -