लांच हुआ मोटोरोला का दमदार फ़ोन Moto G60 और Moto G 40

 लांच हुआ मोटोरोला का दमदार फ़ोन Moto G60 और Moto G 40

Lenovo की अधिग्रहित कंपनी मोटोरोला (Motorola) भारत में मंगलवार को दो नए स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. Moto G60 और Moto G40 Fusion लॉन्च करने की तैयारी की गयी है। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाला यह एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट होगा। आज इसकी लौन्चिंग होनी है तो आइये आपको बी बताते है, इस फ़ोन के कुछ दमदार फीचर्सके बारे में.

इन दोनों में G60 ज्यादा दमदार स्पेसिफिकेशन वाला फोन होगा, जिसमें 108MP कैमरा दिया गया है, इसके साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी भी दी गयी हैं, जो फ़ोन को लबे समय तक जिन्दा रखती है। इन फोन्स की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से होगी. कंपनी ने अपने दोनों फ़ोन को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से मार्केट में लांच करने का फैसला किया है.

Moto G60 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Full HD + LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz Refresh rate के साथ आएगा और HDR10 सपोर्ट करेगा। फोन में 6GB की रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया जाएगा। आधुनिक तकनीकों से लैस यह फ़ोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध होगा और ThinkShield बिजनस-ग्रेड सिक्यॉरिटी सॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो बेहद दमदार मानी जा रही है।

डिजाईन की बात करे तो दोनों फ़ोन अमूमन एक जैसे ही दीखते है. इसमें पीछे की तरफ फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी दिया गया है जो, जिसकी पिक्चर क्वालिटी जबरदस्त बताई जा रही है.  आगे कि तरफ से फ़ोन को पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिल जाता है। 

जल्द ही इस फ़ोन की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जायेगी, तारीखों की घोषणा अभी नही की गयी है.

संबंधित खबर -