और मंदिर बनने लगे कोविड केंद्र, सामने आयी उत्साहित करने वाली तस्वीर
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देश के मंदिरों ने अब मानव सेवा की तरफ अपने महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिए है. देश के अस्पतालों में बेड की किल्लत होने के बाद देश में मंदिरों ने अपने दरवाजे खोलने शुरू कर दिये हैं. गुजरात के वड़ोदरा में स्वामी नारायण मंदिर को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों को यहाँ आइसोलेशन पर रखा जा रहा है और उनका इलाज किया जा रहा है.
पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. लोग जहाँ तहां मर रहे है और अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. कई राज्यों में स्थिति बेहद चिंताजनक है. दिल्ली, झारखण्ड जैसे राज्यों में सम्पूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. ऐसे में कई एनजीओ ने आगे आकर मदद के हाथ बढाए है. इसी कड़ी में गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर में भी कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए उसे कोविड सेंटर में बदल दिया गया है.
मंदिर के मानव सेवा की इस तस्वीर को ट्विटर पर कई लोगों ने सराहना की है। आईपीएस आरके विज ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ‘खूबसूरत नजारा’ करार दिया है।