बिक्री के मामले में ये पांच दो पहिये वाहनों ने मारी बाजी

 बिक्री के मामले में ये पांच दो पहिये वाहनों ने मारी बाजी

देश में कोरोना महामारी के संकट में मोटर वाहनों की बिक्री जमकर बढ़ी है. जानकारों के मुताबिक़ बाजार खुलने के बाद कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कन्नी काटना शुरू कर दिया और अपनी खुद की गाड़ियाँ लेनी शुरू कर दी है. हालांकि बाव्जोद उसके गाड़ियों का मार्किट थोड़ा डाउन रहा, लेकिन दो पहिया वाहनों ने इस साल भी जबरदस्त बिक्री की है. तो आइये जानते है कि इस साल किस दो पहिये वाहन ने खरीदारों को लुभाया है.

इस बार पहले स्थान पर जो दोपहिया वाहन रही है उसमें हीरो स्प्लेंडर का नाम आ रहा है. सालो से लोगो का चहेता रहा हीरो कॉप बाइक आज भी लोगो जमकर इस्तेमाल कर रहे है. कंपनी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 24,60,248 यूनिट्स की बिक्री की है.

दो पहीये वाहनों में दुसरे स्थान पर हौंडा एक्टिवा है. मोटर साइकल को टक्कर देती ये स्कूटी लोगो को काफी किफायती और दिलभावन लग रही है. इसी कारण इसकी बिक्री इसे साल की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर कंपनी बना देती है. कंपनी ने इस साल 19,39,640 यूनि़ट्स की बिक्री की है.

तीसरे नंबर पर हीरो का ही HF-Delux मॉडल है जिसे इस बार लोगों ने पसंद किया है, यह अपनी रेंज से सबसे सस्ती बाइक है, लेकिन माईलेज और मेंटेनेंस के हिसाब से इसे भी जबरदस्त प्यार मिला है. इस वित्तीय वर्ष में कंपनी ने इस बाइक के कुल 16,61,272 यूनिट्स मॉडल की बिक्री की है.

कोरोना महामारी में भी इस बार जिस बाइक की बिक्री बढ़ी है वो है हौंडा साइन. कंपनी ने इस साल अपनी सीबी शाइन बाइक के कुल 9,88,201 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष कि तुलना में चार प्रतिशत ज्यादा है.

पांचवें नंबर पर रहने वाली बजाज पल्सर ने भी इस साल के वितीय वर्ष में 11 फीसदी का उछाल मारा है. इस दौरान कंपनी ने इस सीरीज (पल्सर के सभी मॉडल) के कुल 9,45,978 यूनिट्स की बिक्री की है.

संबंधित खबर -