कोरोना काल में आरजेडी ने डॉक्टरो की 13 सदस्यीय टीम बनाकर लोगों के ईलाज के लिए मैदान में उतरी
बिहार में कोरोना के खिलाफ अब आरजेडी ने डॉक्टरों की तेरह सदस्यीय टीमों को बनानकर लोगों के ईलाज के लिए मैदान में उतरी है। राज्य में आम लोगों को कोरोना महामारी से संबंधित समस्याओं का समाधान आरजेडी के डॉक्टरों की टीमों के द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा इस काम को प्रभारी रूप गुरूवार से ही दे दिया गया है। इस दौरान आरजेडी के तेरह सदस्यीय डॉक्टरों टीम की फोन नंबर एवं समय जारी किया गया है। आरजेडी के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा इस संबंध में बिहार स्टेट ब्रांच कोरोना हेल्पलाइन की तैयारी की गयी है।
नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी के युवा नेता तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कोविड-19 वायरस से ग्रसित मरीजों व अन्य कोरोना से संबंधित समस्याओं के लिए फोन पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से सलाह दी जायेगी।
निःषुल्क चिकित्सकीय सलाह व कोरोना से संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी जानने के लिए जरूरत मंद लोग आरजेडी चिकित्सा प्रकोष्ठ की डॉक्टरी टीमों की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
तेजस्वी यादव ने बताया कि कोरोना को लेकर सेहत से जुड़ी समस्याओं का निदान हेतु जरूरतमंदों को डॉक्टरों की टीम द्वारा निर्धारित समय पर टेलीमेडिसिन के जरिए हर संभव सहयोग करने की कोषिष की जाएगी।
आरजेडी के चिकित्सा प्रकोष्ठ की तेरह सदस्यीय टीमों समय व फोन नंबर :
- डॉ अभय कुमार : समय- सुबह में 9 से 11 तथा शाम को 6 से 8, फोन नंबर- 7061918603
- डॉ गुरू देव : शाम को 6 से 8, फोन नंबर- 7258065424
- डॉ सादाब : समय- सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक, फोन नंबर- 8084373768
- डॉ अरविंद कुमार : समय- सुबह 11 से अपराह्न 2 बजे तक, फोन नंबर- 7991121339
- डॉ हिंमाषु कुमार राय : समय- दोपहर में 2 से 3, फोन नंबर- 7292809311
- डॉ राजेश कुमार यादव : समय- रात में 8 से 10, फोन नंबर- 7004227595
- डॉ अमीश : हर समय उपस्थित, फोन नंबर-7545029766
- डॉ अभिषेक आनंद : शाम में 5 से 7, फोन नंबर- 9155364166
- डॉ राकेश : हर समय उपस्थित, फोन नंबर- 7295995390
- डॉ सुनील कुमार राय : समय- सुबह में 10 से 11 फोन नंबर- 7482965484
- डॉ जमाल अख्तर : समय- शाम में 7 से 10, फोन नंबर- 9615961584
- डॉ एस जेड रहमान : समय- रात में 8 से 10, फोन नंबर- 9430003055
- डॉ एस धरन : समय- सुबह 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक, फोन नंबर- 9835013844 संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।