धमाकेदार फीचर के साथ लांच हुआ Tecno Spark 7
स्मार्टफोन की दुनिया में Tecno Spark 7P लॉन्च हो चुका है. और अपनी दमदार फीचर्स के साथ एक बार फिर से धूम मचा रहा है. चीनी कंपनी का यह नया स्मार्टफोन 90hz डिस्पले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लांच किया गया है.
फोन में दमदार बैटरी दी गई है. इसमें सुपर नाइट मोड और वीडियो साउंड इफेक्ट भी बेहतर दिए गये हैं. Tecno Spark 7P के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत टेक्नोस्पार्क 7 की कीमत के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि स्पार्क सेवन की कीमत ₹8,499 और ₹7,499 रखी गई थी. Tecno Spark 7P को दो ऑप्शन के साथ लांच किया गया है. 64GB और 128GB के दो वैरियंट मौजूद होंगे.
यह चार रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन एंड्राइड-11 आधारित यह फोन एचआईओएस 7.5 पर चलता है. फोन में अब तक बेहतरीन लुक के साथ और मीडिया टेक हेलिओ G70 एसओसी प्रोसेसर के साथ कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. जो इसे तकनीकी दृष्टिकोण से है काफी मजबूत बनाते हैं. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है.
इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर लगा है. 4G, एलटीइ, वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक के साथ यह फोन बाजार में उतारा गया है. इसके अलावा आपको फोन में रिजर्व माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है.