बिहार में फिर मिले 11 हजार से ज्यादा नए संक्रमण,59 मौत
बिहार में बैठे हैं संक्रमण के बीच कोरोना का कहर जारी है बृहस्पतिवार पूरे राज्य में 11489 नए संक्रमित मरीज निकल कर सामने आए। पूरे राज्य में कोरोना महामारी के असर को देखते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई है। राजू पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों के मरने की सूचना है। हालांकि टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी तेज किया गया है लेकिन फिर भी यह बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए यह काफी नहीं है।
बिहार राज्य में संक्रमण के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से 17 मरीजों की मौत हुई जबकि पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से दो और एम्स पटना से 6 मरीजों की मौत की सूचना है। राज्य में बुधवार को 12222 नए मामले सामने आए थे, वहीं बृहस्पतिवार को यह आंकड़ा 11489 पर रहा। हालांकि इस दौरान टेस्टिंग की संख्या भी बुधवार से कम दर्ज की गई है। राज्य में कोरोना मरीज से स्थिति विकट होती जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार की मदद से राज्य में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कर कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कई अस्पतालों में बेड नहीं है, तो कहीं दवाइयां नहीं मिल रही हैं।
राज्य सरकार स्थिति पर नियंत्रण रखने की हरजोर कोशिश कर रही है। लोगों को मास्क पहने की अपील की जा रही है और अपने घरों में रहने को भी कहा जा रहा है। राज्य के साथ-साथ देश में भी कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गई।