पीएम मोदी आज कोरोना संकट पर करेगें तीन हाई लेवल मीटिंग

 पीएम मोदी आज कोरोना संकट पर करेगें तीन हाई लेवल मीटिंग

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा आज तीन बैठकें की जाएगी। ये सभी तीनों बैठकें वर्चुअल माध्यम से की जायेगी। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह नौ बजे समीक्षा बैठक करेगें। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहेगें। इसके तत्पष्चात् राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ दस बजे बैठक होगी। मुख्यमंत्रियों से बैठक के उपरांत प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ आज दोपहर साढ़े बारह बजे बैठक करेगें।
पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर नजर बनाये हुए है और विभिन्न स्तरों पर इससे संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। बीते दिन गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश में ऑक्सीजन की समस्या को लेकर एक बैठक की थी। इसके चलते उन्हें बंगाल का चुनावी दौरा स्थगित करना पड़ा था। आपको बता दे कि कोविड-19 कोरोना वायरस की संक्रमितों की संख्या एक दिन में तीन लाख को भी पार कर चुका है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में तेजी से वृद्धि होने से आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन और अस्पताल की कमी की समस्या उत्पन्न हो रही है। देश में कोरोना से उत्पन्न संकट को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आई है। पीएम नरेंद्र मोदी स्थिति को देखते हुए खुद कमान संभाल हुए है। इस संबंध में पीएम ने मंत्रालयों, विभिन्न उधोगो से संबंधित लोगों से सीघा संवाद कर रहे है। ताकि इस कोरोना से उत्पन्न हो रही समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।
कोरेना के इस संकट काल में भाजपा ने सभी राज्य इकाईयों से लोगों की मदद करने को कहा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे हरसंभव कोरोना संक्रमितों व उनके परजिनों को सहायता मुहैया कराने कराने का काम करें। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -