तृणमूल पर कोरोना का कहर, उम्मीदवार की हुई मौत
कोलकाता: बंगाल चुनाव की वजह से कोरोना पर पर्दा हैं वरना कहर को बंगाल में भी कोरोना खूब मचा रहा है. कोरोना के कहर के चलते तृणमूल कांग्रेस के खरहद विधानसभा सीट से उम्मीदवार काजल सिन्हा कि कोरोना से मौत हो गयी. काजल सिन्हा कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गये थे और उन्हें इलाज के लिय आई डी अस्पताल में भर्ती किया गया था.
काजल सिन्हा को 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी. आखिरकार रविवार को उनकी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी. उनके मौत की खबर के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से शोक प्रकट किया है.
काजल सिन्हा की मौत की खबर मिलने के बाद आहत तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि लिखा है, ” यह सुनकर बहुत ज्यादा दुख हुआ. खरदह से हमारे उम्मीदवार काजल सिन्हा की कोरोना के चलते मौत हो गई. उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था. वह पार्टी के पुराने सदस्यों में से एक थे. हम उन्हें मिस करेंगे. उन्होंने मृतक उम्मीदवार के चाहने वालो और परिजनों और स्वजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.