बंगाल में कोरोना महामारी के बीच शुरू हुआ सातवें चरण का मतदान

 बंगाल में कोरोना महामारी के बीच शुरू हुआ सातवें चरण का मतदान

बंगाल विधानसभा के सातवें चरण का चुनाव् जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें है और मतदान केन्द्रों पर पहुँच रहें है. सातवें चरण की वोटिंग में कुल 36 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें 268 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. साढ़े नौ बजे तक 18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो रहा है. जहाँ एक तरफ भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो वही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी मतदाताओं के बीच बंगाली अस्मिता को खूब भुनाया है. लड़ाई दिलचस्प है. हालांकि ममता के गढ़ में इस बार भाजपा की सेंध पक्की मानी जा रही है.

कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग ने मतदान कराने की व्यापक तैयारी की है. रविवार को खरहद में तृणमूल उम्मीदवार की कोरोना से मौत के बाद कोरोना को लेकर संज्ञान लिया जाने लगा है. प्रधानमंत्री नर्रेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है.

गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें  चरण में 5 जिलों के 36 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 मई को होगा तो वहीं नतीजों की घोषणा 2 मई को की जायेगी.

संबंधित खबर -