बिहार के इस जिले में लगाया गया लॉकडाउन

 बिहार के इस जिले में लगाया गया लॉकडाउन

कोरोना महामारी के बीच बिहार के नवादा में लॉकडाउन लगा दिया गया है. नवादा के जिलाधिकारी ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में बढ़ते हुए मामले को देखते हुए आगामी शुक्रवार से लेकर सोमवार तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.

nitish kumar

गौरतलब है कि नवादा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा था और जिले में लगातार संक्रमण के आंकडें बढ़ते जा रहे थे. आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल नवादा में 588 सक्रीय मामले मौजूद है, और यह लगातार बढ़ता जा रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर नजर बनाये हुए है. ऐसे में जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए गये है कि वह राज्य में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए अपने स्तर से हर संभव जरुरी कदम उठाये. इसी क्रम में नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने यह फैलसा लिया के आगामी सप्ताहांत में , यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जिले में लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

संबंधित खबर -