जानिए कौन है सबसे अधिक माइलेज देने वाली सबसे सस्ती बाइक

 जानिए कौन है सबसे अधिक माइलेज देने वाली सबसे सस्ती बाइक

भारतीय बाजार में टू व्हीलर बाइक्स की डिमांड हमेशा जोरो पर रहती है. बड़ी कंपनियों में इसी बात की होड़ लगी रहती है कि बेहतर फीचेर के साथ कौन ग्राहकों के मापदंडों पर खड़ा उतरेगा. ग्राहकों को लुभाने के लिए टू व्हीलर कंपनियां खूब जोर लगाती रहती है, ताकि ग्राहकों को सस्ता, किफायती और बढ़िया बाइक दिया जा सके. आज हम आपको तीन सबसे बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके दाम सबसे कम और माइलेज सबसे ज्यादा है .

इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है हीरो मोटोकोर्प का Hero HF 100 का. इसकी एक्स शो रूम कीमत दिल्ली में 49,400 रूपये है. माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके एक लीटर में 70-75 किलोमीटर के माइलेज का दावा करती है. Hero HF 100 देखने में काफी हद तक पहले से मौजूद HF Deluxe जैसी दीखता है, लेकिन कंपनी ने इसमें आवश्यक कुछ बदलाव किए हैं, जो इसकी कीमत को और कम करते हैं। कंपनी ने डिलक्स मॉडल की ही तर्ज पर इसमें 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में कंपनी ने 9.1 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है। 

दुसरे नंबर पर बजाज ने बाजी मारी है. बजाज CT-100 को कंपनी ने सस्ती बैक के रेंज में आगे पेश किया है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 49,152 रूपये हैं, जबकि कंपनी के दावे के अनुसार यह एक लीटर में 70-75 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसमें कंपनी ने 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स आता है।

तीसरे नंबर पर भी बजाज का ही कब्जा है. बजाज की चिरपरिचित बाइक प्लेटिना इस पायदान पर अपने कीमत और माइलेज के हिसाब से काबिज होती है. प्लेटिना की बात करें तो इसकी कीमत 53,000 से शुरू होकर 55,000 हजार तक जाती है, वही माइलेज की बात करें तो कंपनी एक लीटर में 80 किलोमीटर के माइलेज का दावा करती है.

संबंधित खबर -