बंगाल में आठवें चरण का मतदान जारी, तीन जगहों पर बमबारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आखिरी चरण के मतदान प्रक्रिया जारी है. बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें चरण के मतदान में छिटपुट हिंसा के साथ 35 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच बंगाल के तीन जगह पर से हिंसा और बमबाजी की भी घटनाएं सामने आई है.
कोलकाता नॉर्थ, रविंद्र सारणी और विधान सारणी में बम फेंकने की घटना देखी गई है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चुनाव आयोग ने इस पर स्थानीय प्रशासन से एवं मौजूद सुरक्षा बलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
बता दे कि बंगाल में मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. और अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गई है. चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा इंतजाम के तहत कोरोना का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाईजर के प्रबंधक को जोड़ दिया जा रहा है.
बता दें कि चुनाव के बीच राज्य में बुधवार को एक दिन में 17,207 कोरोना के नए संक्रमण निकल कर सामने आए थे, जबकि 77 लोगों की मौत हो गई थी. बंगाल के आखिरी चरण के मतदान में 283 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 35 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में 84 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बीच चुनाव की प्रक्रिया में कोई व्यवधान ना आए इसके लिए सुरक्षा प्रबंधों को काफी मुस्तैदी से बहाल किया गया है.