प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मेरे देश में लोग कोरोना से मर रहे हैं,Plz Help

 प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मेरे देश में लोग कोरोना से मर रहे हैं,Plz Help

बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपने नाम और काम का परचम लहराने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों देश में फैली महामारी और इसके प्रकोप को लेकर चिंतित है. उन्होंने इसके पहले भी ट्वीट कर लोगों से साथ संवेदना प्रकट की थी और उन्हें सावधानी बरतने को कहा था तो वही एक बार फिर प्रियंका ने एक विडियो जारी कर लोगों से अपनी बात साझा की है.

instagram पर शेयर किये गये अपने एक विडियो में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “आखिर इस वक्त इतनी जरूरत क्यों है? मैं बताती हूं आपको, अस्पतालों में जगह नहीं है. एम्बुलेंस व्यस्त हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी है. श्मशान घाट पर भारी भीड़ है. भारत मेरा घर है और लोग वहां मर रहे हैं. एक वैश्विक समुदाय के रूप में हमें आगे आना चाहिए. मैं बताती हूं कि आखिर क्यों हमें एक दूसरे की फिक्र करनी चाहिए. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं होता, कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए आगे आइए और इस महामारी के वक्त मदद करिए.”

प्रियंका ने अपने इस विडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत मेरा घर है जो कोविड से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सभी के मदद की जरूरत है. रिकॉर्ड संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं. हर जगह बीमारी है और यह बड़े पैमाने पर फैल रहा है.‘ वो लिखती है, ‘निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और योगदान जारी रखे हुए हैं. हम सभी ने देखा है कि यह वायरस कहां तक फैला है.

प्रियंका ने आगे लिखा कि “हमारे बीच एक महासागर से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. इतने सारे लोगों की मदद करने के लिए, इतने लोगों को मदद करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है. हमें इस वायरस को हराने की जरूरत है, और ऐसा करने के लिए हम सभी की आवश्यकता है. मेरे दिल की गहराई से, धन्यवाद.‘ साथ ही उन्होंने लोगों से डोनेट करने की अपील की है.”

बता दें कि देश में कोरोना के प्रकोप से हर इंसान का दिल व्यथित है और हर कोई अपने स्तर से मदद का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में प्रियंका ने जागरूकता के लिये और लोगो का हौसला बढाने के लिए यह विडियो साझा किया. इसके पहले भी प्रियंका अमेरिकी सरकार से भारत की मदद की बात कह चुकी है.

संबंधित खबर -