आठवें चरण में 76.07 फीसदी वोटिंग के साथ संपन्न हुआ बंगाल चुनाव
पश्चिम बंगाल चुनाव में आठवें चरण की वोटिंग के समाप्त होने के साथ ही चुनावी महासंग्राम भी समाप्त हो गया है. राज्य में कोरोना महामारी के बीच आज जमकर मतदान हुआ है लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बंगाल में आज बृहस्पतिवार की शाम मतदान ख़त्म होने तक 76 फीसदी से अधिक मतदान हुए. यहाँ चुनावी उत्साह कोरोना पर भारी रहा. इसके साथ ही राज्य के तमाम प्रत्याशियों की किस्मत वैलेट बॉक्स में कैद हो गयी है. चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किये जायेंगे. इसके साथ ही अब देखना ये है कि तृणमूल कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले ममता बनर्जी के गढ़ में भाजपा सेंध मार पाती है या नहीं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनावों में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी और सातवें चरण में 76.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा भी हुई.
बंगाल चुनाव का आठवां चरण सबसे हिंसक रहा. कई जगहों पर बम के धमाके भी सुरक्षा व्यवस्था के नींद उड़ाते नजर आये. अब थोड़ी ही देर में एग्जिट पोल के नतीजे आयेंगे जो आंशिक रूप से यह स्पष्ट करेंगे कि किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि इसको लेकर भी विवाद है. नये सही होग, ऐसा कहा नहीं जा सकता. फिर भी आम तौर पर एक अंदाजा मिल जाता है कि संभावना किस तरफ ज्यादा है.