देश में एक दिन में आये कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस

 देश में एक दिन में आये कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस

देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दर थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगतार और बेहद तेज गति से बढ़ रही है। देश में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे अब अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक आपदा माना है और इससे एक साथ लड़ने की जरूरत बतायी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले 24 घण्टे के आंकड़ें जारी किए गए हैं। पिछले 24 घण्टे में देश मे 4 लाख एक हजार 993 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस से 3523 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि वर्तमान हालात में 32 लाख 68 हजार 710 सक्रिय मरीज मौजूद है। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 2 लाख 11 हजार 853 हो गई है। टेस्टिंग की अगर बात की जाए तो आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 19 लाख 45 हजार 299 कोरोना जांच की गई है।

संबंधित खबर -