रामपुर विधायक व सपा नेता आज़म खान हुए कोरोना पॉजिटिव

 रामपुर विधायक व सपा नेता आज़म खान हुए कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना महामारी का कहर इस बार राजनेताओं पर भी जमकर बरस रहा है. नेता अभिनेता और बड़े बड़े अधिकारी तक इसकी चपेट में आ रहे है और दुनिया से रुखसत कर रहे हैं. शुकर्वार को जहाँ एक तरफ सिवान के विधायक शहाबुद्दीन की मौत कोरोना से हो गयी, वही दूसरी तरफ रामपुर सांसद आजम खान (Azam Khan) कोरोना से संक्रमित पाए गये है। सीतापुर कारागार में कैद सांसद आजमा खान के साथ कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लिया गया था जो कि कोरोना पॉजिटिव आया है। शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करते हुए जेल के अहाते में रखा गया है.

कोरोना संक्रमण की पुष्टि हेल एक अधिकारीयों ने की है. प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव के अनुसार 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कैदियों को अहाते में पृथक कर दिया गया है., वहीं सांसद पहले से ही अलग अहाते में सुरक्षित आइसोलेट किये जा चुके हैं। सभी का इलाज कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। कोरोना की टीम जेल पहुँच कर आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कर उनके संक्रमण की जांच करेगी। बता दें कि देश में कोरोना लगातार फैलता जा रहा है और आये दिन मिलने वाले नए संक्रमण के मामले पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहें है. पिछले 24 घंटों में देश में चार लाख से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि ३ हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर -