नीतीश कुमार ने कोरोना से निपटने के लिए हर मंत्री को दिया एक जिला

 नीतीश कुमार ने कोरोना से निपटने के लिए हर मंत्री को दिया एक जिला

बिहार में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहें है. शनिवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में 13 हजार से ज्यादा संक्रमण के दैनिक मामलें सामने आये. बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई कठोर निर्देश देते हुए राज्य में नाईट कर्फ्यू की घोषणा कर रखी है. इसके पश्चात भी हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहें है. अब मंत्रियों का राज्य में कोरोना महामारी से हालात सही करने का जिम्मा सौंपा गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न विभागीय मंत्रियों को जिलावार जिमीवारी सौंपी है. अब ये मंत्री उस जिला में कोरोना महामारी से बेहतरी का इन्तेजाम करेंगी. हर जिले को सम्बंधित मंत्री अपने स्तर से मैनेज करेंगे और स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों पर नजर बना कर रखते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पटना और मुंगेर जबकि रेनू देवी को बेगुसराय और बांका की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

आइये जानते है कि किस मंत्री को कौन सा जिला दिया गया है.

  • विजय कुमार चौधरी- नालंदा, शेखपुरा
  • विजेंद्र प्रसाद यादव- पूर्णिया, किशनगंज
  • अशोक चौधरी- रोहतास, जमुई
  • सीता कुमारी- लखीसराय
  • संतोष कुमार सुमन- जहानाबाद
  • मुकेश सहनी- मुजफ्फरपुर
  • मंगल पांडेय- भोजपुर, बक्सर
  • अमरेंद्र प्रताप सिंह- गोपालगंज, अरवल
  • रामप्रीत पासवान- कैमूर
  • जिवेश कुमार- सहरसा
  • राम सूरत कुमार- भागलपुर
  • सैयद शाहनवाज हुसैन- गया
  • श्रवन कुमार- समस्तीपुर
  • मदन सहनी- खगड़िया
  • प्रमोद कुमार- कटिहार
  • संजय कुमार झा- सुपौल, मधेपुरा
  • लेसी सिंह- मधुबनी
  • सम्राट चौधरी- दरभंगा
  • नीरज कुमार सिंह- नवादा
  • सुभाष सिंह- शिवहर
  • नितिन नवीन- पश्चिमी चंपारण
  • सुमित कुमार सिंह- सारण
  • सुनील कुमार- पूर्वी चंपारण
  • नारायण प्रसाद- सीवान
  • जयंत राज- वैशाली
  • आलोक रंजन- अररिया
  • जमा खान- सीतामढ़ी
  • जनक राम- औरंगाबाद

संबंधित खबर -