बाहुबली शहाबुद्दीन ITO स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक

 बाहुबली शहाबुद्दीन ITO स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक

बिहार के कुख्यात बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को सोमवार को ITO स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी मौत हो गयी थी, हालांकि उन्हें इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था,लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका.

सैकड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़

पिछले शनिवार को बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हुई थी. तिहाड़ जेल से उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण ज्यादा होने के कारण शनिवार को उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद उन्हें ITO स्थित श्मशान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर ITO स्थित कब्रिस्तान में लाफि संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसमें कई गणमान्य लोग भी पहुंचे. ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान सहित अन्य कई अल्पसंख्यक गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे.

बिहार में अंतिम संस्कार करना चाहते थे परिजन

गौरतलब है कि डॉक्टर शाहबुद्दीन के परिजन की कुछ और ही इच्छा थी. बिहार में अंतिम संस्कार हो ऐसा उसके परिजन का कहना था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना से हुई मौत को देखते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद उसे अपनी मिटटी से दूर आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में मिटटी दे दी गयी और सुपुर्द-ए-खाक किया गया. हंगामे की आशंका को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कब्रिस्तान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.

संबंधित खबर -