बिहार में बने चक्रवाती सिस्टम से कुछ जगहों पर बारिश व ठनका गिरने की आशंका
बिहार राज्य में इन दिनों बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवैया हवाओं का काफी असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पुरवैया हवाओं के असर से मौसम के तापमान कमी हुई है। जिससे बिहारवासियों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की गर्मी से राहत मिली है।
बिहार में इन दिनों बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवैया हवा के झोंके एवं इन दिनों बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से उतर पूर्वी बिहार एवं अन्य क्षेत्रों में बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना जतायी जा रही है।
प्रदेश में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे से हवा की रफ्तार चलने की उम्मीद हैं। जिससे बिहार में मौसम के तापमान में बदलाव आगामी कुछ दिनों में देखने को मिल सकती है। एक ट्रफ लाइन पूर्वी उतरप्रदेश से बिहार, पष्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी सात मई तक कुछ ऐसी स्थिति प्रदेश में बने रहने की संभावना हैं। जिस कारण बिहारवासियों को अभी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मई महीने में चक्रवाती सिस्टम और भी बन सकते है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।